10 मई तक का जानिए अपना राशिफल?

4 मई से 10 मई क्या कहते हैं आपके सितारे, सफलता के टोटके?

धनु राशि - मिश्रित सफलता का सप्ताह, रवि-सोमवार का दिन नए संबंध-नए संपर्क बनेंगे, रूके कार्यों मे अच्छी सफलता, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी, पत्नी का स्वास्थ्य प्रभावित होगी, मंगल-बुधवार का दिन अधिकांश कार्य में रूकावट, अच्छे संबंधों में तनाव, खरीददारी पर खर्च. आर्थिक क्षति, कुछ सामान का खोना, खराब होना या कुछ चोरी होना संभव, मानसिक अशांति बढ़ेगी. वृहस्पतिवार से शुक्रवार धार्मिक कार्यो में अभिरूचि, स्वास्थ्य में सुधार, राहत मिलेगी. महत्वपूर्ण कार्य में आधी-अधूरी सफलता मिलेगी. शनिवार का दिन सर्वाधिक लाभकारी रहेगा. लाभकारी कार्यो में संलग्नता, विरोधियों पर भारी पड़ेंगे, सभी रूके कार्य बारी-बारी से पूरे होंगे. मिलेगी कार्यस्थल पर वाहवाही.

 
 
Don't Miss